लिखावट कुछ ऐसी भी
वैसे तो हम सभी ने कई प्रकार कि लिखावट देखी होगी एक से एक स्टाइलिश लिखावट उन्हीं लिखावटों में से एक लिखावट ऐसी भी जिसका जिक्र मैं यहाँ करने जा रहा हूँ
ये लिखावट है पत्रकारों कि लिखावट
ये लिखावट है पत्रकारों कि लिखावट
बस यूँ ही बैठा सोच रहा था कि पत्रकार किसी कॉन्फ्रेन्स में कैसे लिखते होंगे फिर थोड़ी सी मदद गूगल बाबा कि ली जहाँ से मुझ ये कुछ फ़ोटो मिली जो बयां कराती है एक पत्रकार कि लिखावट जब मेने ये फोटोज़ देखी तो मुझ लगा कि कुछ फ्रेंच में लिखा हुआ है पर जब बहुत ध्यान से इन लिखे हुए शब्दों पे गौर किया तो तप पाया कि ये फ्रेंच नहीं अपनी मात्र भाषा हिंदी के शब्द है ।
लेकिन आज २१वीं में टेक्नोलॉजी के ज़माने में जहा हर काम आसान हो गया है वैसे इस फील्ड में भी मोबाइल कि बदौलत आज पत्रकार बातों को रिकॉर्ड कर लेते है लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि कि टीवी के पत्रकार तो नोट्स भी नहीं लेते । लगभग सभी पत्रकारों के पास अच्छे फ़ोन है तो उसी से साथ का साथ दफ़्तर ईमेल करते रहते हैं और कुछ तो वो भी नि किया करते है ।
प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार लिखते रहते है पर अगर देखा जाए तो उनके दफ़्तर में टीवी या बीजेपी की साइट पर मोदी के लाइव भाषण को लिख सकता है ।
पर अपना लिखा हुआ ही अपना होता है । खुद लिखने से बातों पर ध्यान रहता है । है न मजे कि बात कभी फुर्सत मिले तो इस बात पर गौर कीजियेगा ।
तो लिखते रहिए और गुणी बनिए ।
तो लिखते रहिए और गुणी बनिए ।
No comments:
Post a Comment